कोरिया कलेक्टर विनय कुमार निर्देश के अनुसार राजस्व विभाग पुलिस बल तहसीलदार ने हटवाया बेजा कब्जा
कोरिया जिला बैकुंठपुर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के मार्गदर्शन में 28 जून को ग्राम सोनहत में एक आदेश के पालन में धारा 170 (ख) के तहत आवेदक प्रेमसिंह आत्मज काशीराम, श्रीमती लतासिंह पति प्रेमसिंह, जाति गोंड, निवासी ग्राम सोनहत के पक्ष में खसरा नं. 702 रकबा 0.210 हे. भूमि में से रकबा 0.040 हे. भूमि में अनावेदकगण जावेद आ. युनुस, वाजिद आ. अजीज, निवासी ग्राम सोनहत के द्वारा मकान बनाकर कब्जा किया गया था,जिसे खाली कर आवेदकगण को कब्जा दिलाने का आदेश पारित था। इसके पालन में अनावेदगणों को तहसीलदार सोनहत परमानंद कौशिक द्वारा 3 अप्रैल 2024 को सूचना जारी कर 18 अप्रैल 2024 तक कब्जा खाली कर आवेदकगणों को कब्जा स्वयं सौप देने के लिए अवसर दिया गया था
इसके बाद भी आवेद,कगणों को कब्जा नहीं सौंपे जाने के कारण पुनः 24 जून को कब्जा दिलाने के लिए तहसीलदार सोनहत द्वारा सूचना सर्व संबंधित को जारी कर 28 जून को कब्जा दिलाने के लिए टीम गठित कर तिथि निश्चित किया था। उक्त सूचना सर्व संबंधित को सूचना तामीली पश्चात 28 जून को आवेदकगणों को उक्त भूमि मकान का कब्जा अनावेदकगणों से मुक्त कराकर पुलिस बल, राजस्व अमला के सहयोग से तहसीलदार सोनहत द्वारा कब्जा दिलाया गया।