रायपुर

केंद्रीय जीएसटी ने किया चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी का सम्मान

रायपुर इंडियन जागरण छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी ने सोमवार, 1 जुलाई 2024 को जीएसटी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी का सम्मान किया।

सीजीएसटी आयुक्त मोहम्मद अबु समा ने कर अनुपालन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए चेंबर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

सीजीएसटी आयुक्त ने कहा कि प्रदेश के जीएसटी संग्रहण में चेंबर का योगदान अतुलनीय है। जीएसटी संग्रहण के साथ ही जीएसटी नियमों के बारे में व्यापारिक संगठनों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीजीएसटी कार्यालय रायपुर का रेवेन्यू कलेक्शन भी अब लगभग 1292 करोड़ हो गया है।इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, उपाध्यक्ष-टी.श्रीनिवास रेड्डी, भरत जैन, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, दिलीप इसरानी, चेम्बर टेक्नीकल टीम के सदस्य सी.ए.मुकेश मोटवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button