एमसीबी जिले के कुल 57 श्रद्धालु जाएंगे श्रीराम लला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम
मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी,16 जुलाई छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जिले के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है। श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत दूसरे चरण में जिले से 57 श्रद्धालु अयोध्या धाम जाएंगे। 17 जुलाई को यह विशेष ट्रेन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी से 3, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ से 6, नगर पंचायत खोगापानी से 5, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ से 4, जनपद पंचायत खड़गवा से 17, जनपद पंचायत भरतपुर से 20 तथा 2 अनुरक्षक मिलाकर एमसीबी जिले से कुल 57 दर्शानार्थियों का योजना के अन्तर्गत अयोध्या धाम के लिए चयन किया गया। सहायक नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं का प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई है। श्रद्धालुओं का दल 17 जुलाई 2024 को कार्यालय कलेक्टर परिसर से अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन के लिए प्रातः 07ः00 बजे प्रस्थान करेंगें।