अवैध विदेशी मदिरा के साथ एक आरोपी थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ जिला,एम,सी,बी की सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया करने में सफलता हासिल की है।उपरोक्त संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक आदमी मध्य प्रदेश की शराब लेकर बौरीडांड मार्ग से मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा है।मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप की टीम पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया।उस दौरान बौरीडांड रेल्वे स्टेशन रोड की ओर से आने वाले कच्चे रास्ते पर एक आदमी पीठ पर काले रंग का बैग लटकाये हुये एवं कंधे पर एक चौकोर सेफ में बंधा बोरी रखकर आता हुआ दिखा, जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकडा और बैग में रखे समान व कंधे पर रखे समान के संबंध में पूछताछ की, जिससे वह घबरा गया।समान को पीठ एवं कंधे से उतार कर पुलिस ने तलाशी ली,जिस पर पीठ में रखे काले रंग के बैग से 6 बोतल रायल स्टेज व्हीस्की कुल मात्रा 4,500 ML प्रति बोतल कीमत 1240 रूपये कुल कीमत 7,440 रूपये एवं कंधे पर रखे बोरे को खोलकर तलाशी लेने पर उसमें से 24 नग केन वियर 10,000 ब्रांड मिला। प्रति केन कीमत 130 रूपये कुल 24 केन की कीमत 3120 कुल शराब की मात्रा 16,500 ML कुल रकम 10,560 रूपये का होना पाया गया। मौके पर उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गजेन्द्र केवट उर्फ प्रीत पिता विजय केवट उम्र 22 वर्ष निवासी चन्दवारीडेरा थाना किशनपुर जिला फतेपुर उत्तर प्रदेश एवं वर्तमान में एम.सी.बी. ढावा चैनपुर मनेन्द्रगढ जिला एम.सी.बी.(छ.ग.) का होना बताया।पुलिस ने आरोपी से शराब रखने परिवहन करने के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, आरोपी के द्वारा कोई वैद्य दस्तावेज नही होने की बात कही गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध शराब को जप्त कर थाना लाया गया और आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया।